Tata Motors: टाटा मोटर्स के साणंद कारखाने में उत्पादन हुआ शुरू

डीएन ब्यूरो

टाटा मोटर्स ने गुजरात के साणंद में अपने नये कारखाने में उत्पादन शुरू कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टाटा मोटर्स ने साणंद कारखाने में उत्पादन शुरू
टाटा मोटर्स ने साणंद कारखाने में उत्पादन शुरू


नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स ने गुजरात के साणंद में अपने नये कारखाने में उत्पादन शुरू कर दिया है।

टाटा मोटर्स की इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने पिछले साल जनवरी में फोर्ड इंडिया से 725.7 करोड़ रुपये में यह संयंत्र हासिल किया था।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमने 12 महीने की सबसे कम अवधि में कारखाने को सफलतापूर्वक पुन: तैयार किया है। हम इसे मौजूदा उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला और भविष्य में आने वाले नए मॉडल को समायोजित करने के लिए एक नए स्तर पर ले गए हैं।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि यह कारखाना टाटा मोटर्स, खासकर टीपीईएम को नई उपलब्धियां हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

चंद्रा ने कहा, ‘‘ मौजूदा क्षमता के साथ यह नई सुविधा प्रति वर्ष अतिरिक्त तीन लाख इकाइयों का निर्माण करेगी, जिसे 4.2 लाख इकाइयों तक बढ़ाया जा सकता है।’’

यह गुजरात में कंपनी का दूसरा संयंत्र है। यह पेट्रोल (आईसीई) और इलेक्ट्रिक मॉडल दोनों का उत्पादन करेगा।

संयंत्र में अभी 1000 से अधिक लोग काम करते हैं।

टाटा मोटर्स के अनुसार, कंपनी उत्पादन बढ़ाने की योजना के तहत अगले तीन-चार महीने में अतिरिक्त 1,000 नौकरियों का सृजन करेगी।










संबंधित समाचार