Automobile: TATA Motors ने बढ़ा दिए गाड़ियों के दाम, खरीदने के लिए जानें कितनी ज्यादा देनी होगी रकम

डीएन ब्यूरो

अगर आप टाटा मोटर्स की गाड़ी खरीदने की प्लानिंग में हैं तो अब आपको पहले से ज्यादा कीमत देनी होगी। देश और दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Tata Motors की कारें हुई महंगी (फाइल फोटो)
Tata Motors की कारें हुई महंगी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश की बड़ी कार कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कारों के दामों में बढ़ोतरी की है। कंपनी के मुताबिक, दामों को 22 जनवरी से लागू करने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: आप भी कर रहे हैं डीजल कार खरीदने की प्लानिंग तो ये हैं आपके लिए शानदार ऑप्शन, मिलेंगे जबरदस्त लुक और फीचर्स

यह भी पढ़ें | Tata Safari: टाटा मोटर्स की आइकॉनिक एसयूवी सफारी हुई लॉन्च, जानिए इस खासियत और कीमत

अगर आप टाटा की कार खरीदने की तैयारी में हैं तो आपको पहले से ज्यादा दाम चुकाने होंगे। टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों के दाम में 26000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि अभी ये नहीं बताया है कि कौन सी गाड़ी पर कितने रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। पर उन लोगों को राहत मिली है जिन्होंने टाटा की किसी भी गाड़ी की बुकिंग 21 जनवरी तक या इससे पहले करवाई है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज़ iTurbo, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी 

यह भी पढ़ें | Automobile: इस साल Mercedes Benz बिक्री को लेकर बड़ी उम्मीद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दामों में बढ़ोतरी की वजह बताते हुए टाटा मोटर्स ने कहा कि- उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी, इस्पात, कीमती धातुओं और सेमीकंडक्टर की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालना पड़ रहा है। इससे पहले मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई वाहन कंपनियों ने भी कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं।










संबंधित समाचार