Tata Altroz iTurbo: भारत में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज़ iTurbo, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी

डीएन ब्यूरो

टाटा मोटर्स ने भारत में आज अपनी नई कार Tata Altroz iTurbo को लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी इस गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं तो जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Tata Altroz iTurbo (फाइल फोटो)
Tata Altroz iTurbo (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः जो लोग टाटा मोटर्स की नई गाड़ी Tata Altroz iTurbo का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज भारत में टाटा मोटर्स की मचअवेटेड कार Tata Altroz iTurbo को आज भारत में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: Datsun की इस 7-सीटर कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें क्या है कीमत 

यह भी पढ़ें | Automobile: TATA Motors ने बढ़ा दिए गाड़ियों के दाम, खरीदने के लिए जानें कितनी ज्यादा देनी होगी रकम

कंपनी ने भारतीय बाजार में Altroz iTurbo की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। भारत में इस गाड़ी के तीन वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। जिसमें XT, XZ, and XZ+ trim शामिल हैं। गाड़ी की फीचर की बात करें तो Tata Altroz iTurbo कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड बीएस-सिक्स पेट्रोल इंजन है जो 5500 आरपीएम पर 110 पीएस की पॉवर देगा। ये कार मार्केट में मौजूद कई शानदार गाड़ियों को टक्कर देने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी कार के केबिन में रखते हैं ये चीजें तो हो जाएं सावधान, रहता है आग लगने का खतरा  

यह भी पढ़ें | Tata Safari: टाटा मोटर्स की आइकॉनिक एसयूवी सफारी हुई लॉन्च, जानिए इस खासियत और कीमत

Altroz iTurbo के इंटीरियर्स की बात करें तो कार केबिन को तेजी से कूल कर करने के लिए एक कूलिंग फीचर दिया गया है। इसके अलावा कार में ऑटोमेटिक हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वियरेबल की, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन आदि शामिल हैं।










संबंधित समाचार