AIADMK के दोनों धड़ों का विलय: पन्नीरसेल्वम बने डिप्‍टी सीएम, मोदी ने दी बधाई

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु की राजनीति में लंबे समय से चल रहा गतिरोध सोमवार को AIADMK के दोनों धड़ों के विलय के साथ समाप्त हो गया। इस विलय के साथ ही पनीरसेल्वम को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया।

पन्नीरसेल्वम ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते हुए
पन्नीरसेल्वम ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते हुए


चेन्नई: अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों के बीच आज हुए विलय के कुछ घंटे बाद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम को के.पलानीस्वामी मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राजभवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने पनीरसेल्वम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

डिप्टी सीएम ओ. पनीरसेल्वम को बंधाई देते पार्टी के सदस्य

पूर्व मुख्यमंत्री अपने पिछले वित्त विभाग में वापस आ गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पनीरसेल्वम तथा शपथ लेने वाले अन्य को बधाई दी और CM पलानीस्वामी तथा उनकी सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

इसी के साथ ही राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी में लंबे समय से चली आ रही असमंजस की स्थिति भी खत्म हो गई। इस विलय से सबसे बड़ा झटका पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सहयोगी शशिकला को लगा, जिनका अब राजनीतिक हाशिये पर जाना तय है।










संबंधित समाचार