तमिलनाडु में जया टीवी पर आयकर छापे के बाद एआईएडीएमके की बढ़ी मुसीबत

गुरुवार का दिन तमिलनाडु की राजनीति के लिहाज से काफी अहम रहा। तड़के ही आयकर विभाग की टीम ने एआईएडीएमके के देखरेख वाली कंपनियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

Updated : 9 November 2017, 10:14 AM IST
google-preferred

चेन्नई: एआईएडीएमके के लिए आज का दिन मुसीबत भरा रहा। इनकम टैक्स की भारी-भरकम टीम ने जया टीवी सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ तमाम जगहों पर आज सुबह एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी की।

इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापेमारी की यह कार्यवाही कथित कर चोरी के संदेह में की गयी। छापेमारी के दौरान तमिल टीवी चैनल के परिसरों की भी तलाशी ली गयी। 

जया टीवी सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ आयकर और आर्थिक लेन-देन में बड़ी हेराफेर करने समेत वित्तीय अनियमितताओं के लिये मुखौटा कंपनियां का इस्तेमाल करने, संदिग्ध निवेश, धन की संदिग्ध आवाजाही और खातों में बड़ी गड़बड़ी करने के आरोप शामिल है।
 

Published : 
  • 9 November 2017, 10:14 AM IST

Related News

No related posts found.