तमिलनाडु: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर चलाई गोली; सुरक्षित भागने में सफल रहे आरोपी

तिरुनेलवेल्ली पुलिस ने जिले के पेरुंदुरई में शुक्रवार सुबह 18 आपराधिक मामलों में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार अन्य पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने कहा कि आरोपी सुरक्षित निकल भागे। उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2024, 12:03 PM IST
google-preferred

इरोड:  तिरुनेलवेल्ली पुलिस ने जिले के पेरुंदुरई में शुक्रवार सुबह 18 आपराधिक मामलों में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार अन्य पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने कहा कि आरोपी सुरक्षित निकल भागे। उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार, अपराधी शिवसुब्रमणि और चार अन्य लोग हाल ही में तिरुनेलवेल्ली जिले के कलाक्कडु में हुई एक हत्या के मामले में शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आरोपियों के इरोड जिले के कुल्लमपालयम में एक घर में छिपे होने की सूचना मिलने पर तिरुनेलवेल्ली से एक पुलिस टीम एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में उन्हें गिरफ्तार करने गई।

आरोप है कि पुलिस को देखते ही एक आरोपी ने पुलिस अधिकारी पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि बचाव के लिए सब इंस्पेक्टर ने उन लोगों पर गोली चलायी, लेकिन पांचों अपराधी भाग निकले।

पेरुंदुरई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह जांच कर रही है।

 

No related posts found.