

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में गुरुवार को गैस सिलेंडर फटने के कारण आग लग गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तिरुनेलवेली: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में गुरुवार को गैस सिलेंडर फटने से आग लगने से 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी कि इस हादसे में 2 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के नॉर्थ राधा रोड पर एक समोसे की दुकान पर हुआ है। समोसे की दुकान में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण दुकान में भीषण आग लग गई। जहां दुकान के कर्मचारी समेत 6 लोग घायल हो गए।
इस हादसे में धमाके की आवाज़ से आस-पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दुकान के कर्मचारी समेत 6 लोग घायल हो गए।