Tamil Nadu: महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स तमिलनाडु में करेगी करोड़ों का निवेश

डीएन ब्यूरो

महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स लिमिटेड ने दूसरे चरण की परियोजना के विस्तार के लिए अगले पांच साल में तमिलनाडु में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


चेन्नई: महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स लिमिटेड ने अपने पहले औद्योगिक केंद्र ‘ऑरिजिंस बाई महिंद्रा’ के दूसरे चरण की परियोजना के विस्तार के लिए अगले पांच साल में तमिलनाडु में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

महिंद्रा समूह की इस कंपनी ने तमिलनाडु में हाल ही में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) के दौरान राज्य सरकार के साथ इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निवेश योजनाओं के तहत क्षेत्र में लगभग 2,000 रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह निवेश चेन्नई के एलियाम्बेडु गांव में ‘ओरिजिन्स बाई महिंद्रा’ के दूसरे चरण में किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर 307 एकड़ में फैला यह औद्योगिक केंद्र जापान और ताइवान की कई कंपनियों के लिए पसंदीदा स्थल बनकर उभरा है।

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार सिन्हा ने कहा, “तमिलनाडु का खास कारोबारी माहौल यहां हमारे परिचालन का विस्तार करने में हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम कर रहा है।”










संबंधित समाचार