तमिलनाडु के किसानों ने किया प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर नग्न प्रदर्शन
तमिलनाडु के कुछ किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की अनुमति नहीं मिलने पर प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर नग्न होकर प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और इनमें से कुछ सड़क पर लोटने लगे।

नई दिल्ली: यहां तीन सप्ताह से ज्यादा समय से कर्ज माफ करने के संबंध में जंतर-मंतरपर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के कुछ किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की अनुमति नहीं मिलने पर सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर नग्न होकर प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और इनमें से कुछ सड़क पर लोटने लगे।
इससे पहले, शुक्रवार को एक महिला सहित यह किसान प्रधानमंत्री मोदी का मास्क पहने हुए एक किसान के सामने गुहार लगाते हुए नजर आए थे।
अपने प्रदर्शन के दौरान उन्होंने राज्य में पड़े गंभीर सूखे की वजह से मरने वाले किसानों की खोपड़ियां भी प्रदर्शित की थीं।
किसान 15 मार्च से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, कहां- अमीरों के बाद अब किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ कर देते ?