तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राज्यपाल पर लगाये ये गंभीर आरोप, जानिये क्या कहा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्यपाल आर एन रवि पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वह ‘‘राजभवन से राज्य पर राज’’ करने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्यपाल आर एन रवि पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वह ‘‘राजभवन से राज्य पर राज’’ करने की कोशिश कर रहे हैं।
स्टालिन ने उन विधेयकों को तत्काल स्वीकृति न देने के लिए भी राज्यपाल की आलोचना की जिन्हें विधानसभा में विभिन्न दलों के विधायकों ने पारित किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टालिन ने यहां द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक जनसभा में कहा, ‘‘क्या वह राजभवन से तमिलनाडु पर राज करने की कोशिश कर रहे हैं? लोगों ने संदेह और सवाल उठाए हैं कि क्या वह राज भवन में बैठकर राज्य पर शासन करने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रिटिश शासन के दौरान राज्यपाल को 50 प्रतिशत शक्तियां दी गयी थी जबकि बाकी की शक्तियां लोगों द्वारा निर्वाचित सरकार के पास थीं।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्रियों के पास देश पर शासन करने की शक्ति है जबकि मुख्यमंत्री और उसके मंत्रियों के पास राज्य में शासन करने की शक्ति है।