तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर दिया ये बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार को केंद्रीय एजेंसी पर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी को ‘शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान’ करने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 June 2023, 1:40 PM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार को केंद्रीय एजेंसी पर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी को ‘शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सेंथिल बालाजी और उनकी पार्टी इस मामले का सामना कानूनी रूप से करने को तैयार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमले तेज करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

ईडी ने सेंथिल बालाजी को बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया। ईडी मंगलवार से बालाजी से पूछताछ कर रही थी।

स्टालिन ने पूछताछ के नाम पर ईडी अधिकारियों पर ‘नाटक करने’ का आरोप लगाया और साथ ही उन पर बालाजी को ‘शारीरिक तथा मानसिक रूप से परेशान’ करने का आरोप लगाया।

स्टालिन ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (ईडी) उन पर इतना दबाव बनाया कि उनके सीने में दर्द होने लगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने बालाजी को अस्पताल ले जाने से पहले देर रात दो बजे तक ऐसा किया कि वह अब गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं।

उन्होंने बालाजी द्वारा जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देने के बाद भी इतने घंटे तक पूछताछ किए जाने की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि ‘क्या ईडी के अधिकारियों के पास इस तरह की अमानवीय कार्रवाई करने का वारंट है’।

स्टालिन ने कहा, ‘‘इससे अधिकारियों को तैनात करने वालों के क्रूर इरादे साफ दिखते हैं।’’

उन्होंने भाजपा एक बार फिर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इसी तरह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यही एकमात्र तरीका है जो वे जानते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मामला जो भी हो, संथिल बालाजी कानूनी रूप से इसका सामन करेंगे। हम दृढ़ता से अपने राजनीतिक रुख पर कायम रहेंगे। द्रमुक भी इस मामले का कानून के तहत सामना करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की इन धमकियों के आगे द्रमुक घुटने नहीं टेकेगी। लोग इस तरह के दमन को देख रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देंगे।’’

Published : 
  • 14 June 2023, 1:40 PM IST

Related News

No related posts found.