अजब-गजब: महिला ने भगवान से मांगी थी मन्नत, डीएमके की जीत पर मंदिर जाकर काटी जीभ

तमिलनाडु में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भगवान से डीएमके की जीत की मन्नत मांगने वाली महिला ने मंदिर में जाकर अपनी जीभ की बलि दे दी। पढिये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2021, 4:27 PM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिलनाडु में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) की सपोर्टर एक महिला ने भगवान से पार्टी की जीत की मन्नत मांगी थी। कल चुनाव परिणाम सामने आने पर डीएमके को बहुमत मिल गया। डीएमके की जीत के बाद महिला ने आज सोमवार को मंदिर के गेट के बाहर अपनी जीभ की बलि दे दी। खून से लथपथ महिला वहीं बेहोश हो गई। महिला अपनी शपथ पूरी करना चाहती थी।

हैरान कर देने वाला यह मामला तमिलनाडु के रामानाथापुरम जिले का है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक परमाकुडी में रहने वाली डीएमके समर्थक 32 साल की वनिथा ने एक मंदिर में शपथ ली थी कि यदि डीएमके को तमिलनाडु में 2021 विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो वो मंदिर जाकर प्रतिमा के सामने अपनी जीभ की बलि दे देगी। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 32 साल की सोमवार को मुथाल्लन स्थित मंदिर में पहुंची। वनिथा मंदिर में प्रतिमा के सामने अपनी जीभ काटने की शपथ पूरी करनी चाहती थी। लेकिन कोविड-19 के कारण मंदिर बंद था। मंदिर बंद देख वनिथा ने मंदिर के गेट के बाहर ही अपनी जीभ काट दी। 

मंदिर के गेट पर ही जीभ रखने के वनिथा बहुत सारा खून बहने की वजह से बेहोश हो गई। इस घटना से सभी हैरान है। बताया जाता है कि महिला को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

Published : 

No related posts found.