कारोबारी वीजा जारी करने में देरी के बारे अमेरिका से बात की

डीएन ब्यूरो

भारत के लोगों को कारोबारी वीजा जारी करने में हो रहे असामान्य विलंब के बारे में भारत ने अमेरिका के साथ बात की है और अमेरिका का भी इस विषय पर सकारात्मक रूख है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल


वॉशिंगटन: भारत के लोगों को कारोबारी वीजा जारी करने में हो रहे असामान्य विलंब के बारे में भारत ने अमेरिका के साथ बात की है और अमेरिका का भी इस विषय पर सकारात्मक रूख है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह बताया।

भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम की बैठक के समापन के बाद गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कहा कि कारोबारी वीजा जारी करने में काफी समय लग रहा है, जिसकी रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है जिससे कि व्यापार, निवेश और कारोबार प्रभावित नहीं हों। हमारे इस अनुरोध पर काफी सकारात्मक रूख देखने को मिला।’’

गोयल ने बताया कि भारत ने अमेरिका से नियमित कारोबारी वीजा जारी करने की रफ्तार बढ़ाने का अनुरोध किया है जो ऐसे लोगों के लिए होता है जो व्यापार एवं कारोबारी हितों के लिए छोटी यात्रा पर आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि पेशेवरों, कुशल कर्मचारियों, छात्रों, निवेशकों, कारोबारी यात्राओं पर जाने वाले लोगों की आवाजाही दोनों देशों के बीच बढ़ रही है। इससे हमारे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में भी मदद मिल रही है।’’










संबंधित समाचार