Taliban: तालिबान ने ISIS (के) को घोषित किया 'झूठा संगठन', कही ये बात
तालिबान ने अफगानिस्तान के नागरिकों को इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन आईएसआईएस-के के साथ किसी भी तरह के ''संबंध'' रखने से मना किया है क्योंकि यह एक ''झूठा संगठन'' है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
काबुल: तालिबान ने अफगानिस्तान के नागरिकों को इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन आईएसआईएस-के के साथ किसी भी तरह के ''संबंध'' रखने से मना किया है क्योंकि यह एक ''झूठा संगठन'' है।
यह भी पढ़ें |
अफगानिस्तान में 41 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण
सीएनएन ने शनिवार को तालिबान के हवाले से कहा, “हम राष्ट्र से आह्वान करते हैं कि आईएसआईएस-के नाम के देशद्रोही गुट जो आज के युग से कुछ नहीं है और हमारे इस्लामी देश में भ्रष्टाचार फैलाने वाला एक झूठा संगठन है। उनके साथ किसी तरह का संबंध रखना और उसकी किसी भी तरह की मदद करना वर्जित है (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Afghanistan: काबुल में फंसे 168 लोगों की सुरक्षित भारत वापसी, हिंडन एयर बेस पर उतरा वायु सेना का विमान