ताजपुरिया हत्या: एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार, जेल महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी

डीएन ब्यूरो

तिहाड़ जेल में मंगलवार को जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के कुछ घंटों बाद, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली सरकार और जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

ताजपुरिया हत्या (फाइल)
ताजपुरिया हत्या (फाइल)


नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में मंगलवार को जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के कुछ घंटों बाद, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली सरकार और जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

एनएचआरसी ने कहा कि रिपोर्ट में तिहाड़ जेल के भीतर कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गये या प्रस्तावित उपायों की जानकारी शामिल होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की हिंसक और घातक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

एनएचआरसी ने कहा कि उसने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है कि जेल में अन्य कैदियों के हमले में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की रोहिणी अदालत में गोलीबारी की घटना के आरोपी टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में आज सुबह उसके प्रतिद्वंद्वियों ने हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है। प्रतिद्वंद्वियों के हमले के बाद ताजपुरिया को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एनएचआरसी ने कहा कि हमलावरों ने उच्च सुरक्षा वाले वार्ड के पहले तल पर लगी लोहे की जाली को कथित तौर पर काटा तथा चादर की सहायता से वे नीचे उतर आए और इसके बाद ताजपुरिया पर धारदार वस्तु से हमला किया गया।

गौरतलब है कि 2021 में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की रोहिणी अदालत परिसर में दो लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि उसने मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार और दिल्ली के जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

 










संबंधित समाचार