नेपाल से भारत लाए जा रहे याक के पूंछ के बाल बरामद, पहली बार नेपाल बार्डर पर सामने आया ऐसा अनोखा मामला, जानें ताज़ा अपडेट

डीएन संवाददाता

कोल्हुई थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे एसएसबी कैंप से सटे गांव कास्थ खैराघाट के पास से भारी मात्रा में याक के पूंछ के बाल बोरे में छिपाकर तस्करी कर नेपाल से भारत में लाया जा रहा था। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

याक के पूंछ के बाल बरामद
याक के पूंछ के बाल बरामद


कोल्हुई बाजार (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे एसएसबी कैंप से सटे गांव कास्थ खैराघाट के पास से भारी मात्रा में याक के पूंछ के बाल जो की बोरे में छिपाकर तस्करी कर नेपाल से भारत में लाया जा रहा था।

एसएसबी की सतर्कता और चालाकी से तस्करों के किए कराए पर पानी फिर गया।

तस्करी कर याक के पूंछ के बाल को बरामद कर लिया गया।

मौके से सभी तस्कर सामान छोड़कर फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे एसएसबी कमान्डेंट सुघवीर घोस  ने सभी सामानों को अपने कब्जे में लेकर कैंप लाकर  इसकी जानकारी वन विभाग को दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के हिसाब से कुल तीन बोरे में 272 याक के पूंछ बरामद हुआ है।

सभी सामान को वर्ल्ड लाइफ एनिमल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
वन विभाग के दरोगा जितेंद्र कुमार ने बताया कि तस्करी का समान एसएसबी ने पकड़ा था।

सभी सामानों को जांच के लिए ले जा रहे हैं।

जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार