पुछल्ले बल्लेबाजों की भरमार चिंता का सबब नहीं : अर्शदीप

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के हाथों पहले टी20 मैच में भारत की अप्रत्याशित हार के बाद टीम में पुछल्ले बल्लेबाजों की भरमार को लेकर जताई जा रही चिंता को खारिज करते हुए कहा कि हारने के बाद ही ऐसी बातें होती है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Updated : 4 August 2023, 1:30 PM IST
google-preferred

तारोबा: बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के हाथों पहले टी20 मैच में भारत की अप्रत्याशित हार के बाद टीम में पुछल्ले बल्लेबाजों की भरमार को लेकर जताई जा रही चिंता को खारिज करते हुए कहा कि हारने के बाद ही ऐसी बातें होती है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक: पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत के विशेषज्ञ बल्लेबाजों की सूची छठे नंबर पर संजू सैमसन के बाद ही खत्म हो गई । भारत को पहले मैच में चार रन से पराजय का सामना करना पड़ा । टीम के बल्लेबाजी क्रम के बारे में सवालों पर अर्शदीप ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैच के बाद इस तरह की बातें होती है । हमने जो एकादश उतारी, हमें यकीन था कि हम मैच जीतेंगे । हम हमेशा अपनी अंतिम एकादश के साथ होते हैं, चाहे इसमें छह गेंदबाज हों या नौ । इससे फर्क नहीं पड़ता ।’’

वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में चार वाइड गेंद डालने वाले अर्शदीप ने कहा कि टीम इस हार की समीक्षा करेगी । अर्शदीप ने कहा ,‘‘एक बल्लेबाज को आखिर तक टिकना चाहिये था क्योंकि आखिरी दो ओवर में 30 गज के भीतर पांच फील्डर थे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘हम हार की समीक्षा करेंगे । यह देखेंगे कि कहां चूक हुई और उसमें क्या सुधार हो सकता है ।’’

Published : 
  • 4 August 2023, 1:30 PM IST

Related News

No related posts found.