T20 Ranking: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में नंबर-1, हेल्स ने भी लगाई ऊंची छलांग

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैंकिंग 2022 में शानदार प्रदर्शन के साथ टॉप पर बने हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 November 2022, 5:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैंकिंग 2022 में शानदार प्रदर्शन के साथ टॉप पर बने हुए हैं। बल्लेबाजों की टी20 रैकिंग में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स बड़ी छलांग लगाई है, वे 12वें स्थान पर आ गये हैं।

आईसीसी ने बुधवार (16 नवंबर) को टी20 रैंकिग जारी की है जिसमें सूर्या ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था।

ताजा रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार की रेटिंग हालांकि 869 अंकों से गिरकर 859 पर आ गयी है, लेकिन वह अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद मोहम्मद रिज़वान (836) से 23 पॉइंट आगे हैं।

टी20 विश्व कप के सुपर-12 स्टेज में इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही सूर्यकुमार नंबर एक बल्लेबाज बने थे।

Published : 
  • 16 November 2022, 5:29 PM IST