

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर बनी बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर बनी बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इतना ही नहीं इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक टीजर के बाद फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसर्बा से इंतजार है।
‘सावरकर’ फिल्म, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में शामिल वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में उनका किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा ने खुद को इस रोल के लिए जितना ट्रांसफॉर्म किया है, वो बहुत इम्प्रेसिव है। इस ट्रेलर में रणदीप के दमदार डायलॉग ने लोगों का दिल जीत लिया है।
जब ये फिल्म अनाउंस हुई तो इसके डायरेक्टर महेश मांजरेकर थे। लेकिन, बाद में उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया और इसकी वजह रणदीप से अपना क्रिएटिव डिफरेंस बताया।
यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
No related posts found.