

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किए गए हैं। इसमें इंदौर को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। देखिए पूरी लिस्ट। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंदौरः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर लगातार पांचवीं बार देशभर में सबसे स्वच्छ शहर बना है। राष्ट्रपति कोविन्द ने गुजरात के सूरत और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को देश के दूसरे और तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बनने पर सम्मानित किया।
सूरत को दूसरा स्थान मिला है। इस साल नगर निगम और लाइट हाउस शहरों में सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की थी। इस दौरान शहरों में सीवेज लाइनों और सेप्टिक टैंक की सफाई में मानव हस्तक्षेप को खत्म करके मशीनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया गया है। भारत सरकार ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, राजगढ़, मूंदी, होशंगाबाद, ग्वालियर, सिंगरौली, बुरहानपुर, धार सहित 25 शहरों को स्टार रेटिंग के लिए नामांकित किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश को उत्कृष्ट श्रेणी में प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया है।
अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से
इंदौर अद्भुत है,गजब है। धन्य है इंदौर की जनता,इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को,सांसद,विधायक, प्रशासन,स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को।
बधाई इंदौर..— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2021
इसके अलावा, केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में यूपी के वाराणसी को पहला स्थान मिला है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को स्वच्छता के मामले में एक बार फिर उपलब्धि मिलने पर बधाई दी है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लिखा है अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से।