सुजलॉन समूह को इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से 31.5 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का मिला ठेका

अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से 31.5 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 August 2023, 3:15 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से 31.5 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है।

हालांकि, कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ सुजलॉन समूह इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से 31.5 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिलने की आज घोषणा करता है।’’

इस परियोजना के मई 2024 में शुरू होने की उम्मीद है।

सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. पी. चालासानी ने कहा , ‘‘ हमें इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से दूसरा ठेका मिलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस परियोजना से उत्पन्न बिजली का उपयोग ‘कैप्टिव’ खपत के लिए किया जाएगा, जिससे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा की गहरी पैठ बनेगी।’’

इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद लोहती ने कहा कि सुजलॉन के ‘मेड-इन-इंडिया’ (भारत निर्मित) उत्पाद ‘‘आत्मनिर्भर भारत'’’ का समर्थन करने की उनकी कंपनी की विचारधारा से मेल खाते हैं।

 

Published : 
  • 24 August 2023, 3:15 PM IST

Related News

No related posts found.