दिल्ली पुलिस ने किया संदिग्ध हवाला कनेक्शन का भंड़ाफोड़, लाखों की नकदी के साथ दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मथुरा रोड पर जांच के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों के बैग से 85 लाख रुपये बरामद किए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 July 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मथुरा रोड पर जांच के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों के बैग से 85 लाख रुपये बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मथुरा रोड पर मंगलवार रात नाका लगाकर जांच की जा रही थी और इसी दौरान दोनों को रोका गया था। पुलिसकर्मी ने बैग की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में नकदी मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस धनराशि के तार हवाला से जुड़े होने के संदेह में पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आदमियों को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है।

Published : 
  • 5 July 2023, 5:24 PM IST