Sushant Singh Rajput: पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह, सिसकते पिता ने दी मुखाग्नि, सैकड़ों आंखे नम

डीएन ब्यूरो

छोटी सी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने के साथ ही बेवक्त दुनिया को अलविदा कहने वाले युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत पंचतत्व में विलीन हो गये हैं। जानिये, पूरा अपडेट..

अंतिम विदायी के लिये विर्ले पार्ले स्थित शवदाह गृह  पहुंचे लोग
अंतिम विदायी के लिये विर्ले पार्ले स्थित शवदाह गृह पहुंचे लोग


मुंबई: रविवार को दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत सिह राजपूत के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है। उनका पार्थिव शरीर विर्ले पार्ले पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्का किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये उनके दोस्त और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां वहां पहुंची लेकिन कोरोना के मद्देनजर कम लोग ही अंतिम रस्म में शामिल हो सके। 

सुशांत सिंह को उनके पिता ने रोते-सिसकते मुखाग्नि दी। इस मौके पर वहां का माहौल पूरी तरह गमगीन रहा। सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से इस युवा कलाकार के अपनी अंतिम विदायी दी।

अंतिम यात्रा के समय मुंबई में रिमझिम बारिश रही, जिसके साथ ही उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिये शम्शान घाट ले जाया गया। अंतिम विदायी के लिये कुछ कलाकार भी वहां जुट रहे हैं। हालांकि कोरोना के कारण चाहकर भी कई लोग वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। 

 उनके पिता के.के. सिंह आज ही पटना से मुंबई के पहुंचे। सुशांत की बहन और बाकी रिश्‍तेदार रविवार रात को ही मुंबई पहुंच चुके हैं। 

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से पूरा बॉलीवुड और देश स्तब्ध है। इस युवा और प्रतिभाशाली एक्टर की मौत ने कई सवाल अपने पीछे छोड़ दिये हैं। मुंबई पुलिस द्वारा खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुशांत सिंह के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके द्वारा खुदकुशी किये जाने का मामला साफ हो गया है। सभी तरह की जांच पूरी होने के बाद अब उनका अंतिम संस्कार किया जाने की तैयारियां की जा रही है।

सुशांत सिंह राजपूत ने भले ही बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन अपनी विलक्षणता और मेहनत के बूते पर सिफर से शिखर तक का सफर तय करने वाले इस युवा अभिनेता को उनके बहुआयामी व्यक्तित्व के लिये हमेशा याद रखा जायेगा। 

सुशांत के जीवन में अभिनय के अलावा और भी कई ऐसी चीजें थी, जिससे वे बेपनाह प्यार करते थे। पढाई-लिखाई हो या फिर बॉलीवुड में अभिनय, सुशांत हर जगह अव्वल रहे और हर जगह उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी।

छोटे पर्दे से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह ने बड़े पर्दे पर जिस तरह कब्जा किया, वह कुब्बत बहुत कम लोगों में देखी जाती है। 
सुशांत से जुड़े करीबी लोगों और उनके रिश्तेदारों की माने तो इसी साल उनकी शादी होने वाली थी। उनसे जुड़े करीबी लोगों का कहना है कि सुशांत इसी वर्ष नवंबर में शादी करने वाले थे। 

निसंदेह सुशांत ने अपने जीवन में कई सपने संजोये होंगे, जिनमे से कुछ उनकी मौत के साथ ही उनकी आंखों में हमेशा के लिये कैद रह गये है। इस अभिनेता के असमय जाने से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है।
  










संबंधित समाचार