बेंगलुरू डीआरएस मुद्दे पर कार्रवाई न होने पर हैरान प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरू टेस्ट मैच के दौरान खड़े हुए निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के विवाद पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर हैरानी जताई है।

Updated : 12 March 2017, 2:58 PM IST
google-preferred

डुनेडिन: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरू टेस्ट मैच के दौरान खड़े हुए निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के विवाद पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर हैरानी जताई है। रिपोर्ट के अनुसार, प्लेसिस को हैरानी इस बात पर अधिक हुई है कि इस मुद्दे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन के तहत न तो भारतीय कप्तान विराट कोहली और न ही आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर जुर्माना लगाया गया। 

प्लेसि ने कहा, "मै हैरान हूं कि इस घटना के बाद किसी पर भी जुर्माना नहीं लगाया गया। आईसीसी की ओर से मिली प्रतिक्रिया अलग थी।"

अफ्रीका के कप्तान ने कहा, "हमारा और न्यूजीलैंड टीम के क्रिकेट खेलने का तरीका एक जैसा है। हम मैदान पर एक दूसरे का सम्मान करते हैं। अगर आप भारत या आस्ट्रेलियाई जैसी टीमों के साथ खेलते हैं, तो ऐसी घटना होना आम बात है।"

उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान स्मिथ, उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए, लेकिन सीधे पवेलियन लौटने या डीआरएस की मांग करने की बजाय स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब आस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम से संकेत मांगते नजर आए।

मैदान पर मौजूद अंपायर निजेल लोंग ने स्मिथ को ऐसा करने से रोका भी। इस बीच कोहली और स्मिथ के बीच वाकये को लेकर कहासुनी भी हो गई।

आस्ट्रेलिया यह मैच भारत के हाथों 75 रन से हारा। मैच के बाद स्मिथ ने घटना को 'दिमाग से उतर जाना' कहकर अपना बचाव किया, लेकिन कोहली ने स्मिथ के बयान पर असहमति जताते हुए कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लगातार तीन बार ऐसा किया।  (आईएएनएस)

Published : 
  • 12 March 2017, 2:58 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement