कोविड-19 के दौरान खिचड़ी वितरण में ‘अनियमितता’ मामले में सूरज चव्हाण की पेशी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

शिव सेना (यूबीटी) के पदाधिकारी सूरज चव्हाण कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को किए गए ‘खिचड़ी’ वितरण में ‘अनियमितताओं’ की प्रारंभिक जांच के सिलसिले में मंगलवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: शिव सेना (यूबीटी) के पदाधिकारी सूरज चव्हाण कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को किए गए ‘खिचड़ी’ वितरण में ‘अनियमितताओं’ की प्रारंभिक जांच के सिलसिले में मंगलवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि शिव सेना नेता एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी माने जाने वाले चव्हाण सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे और ईओडब्ल्यू अधिकारियों के सामने पेश हुए।

यह भी पढ़ें | मुंबई कोविड केंद्र घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा अपडेट आया सामने, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ईओडब्ल्यू कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासियों को खिचड़ी के वितरण में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्रारंभिक जांच (पीई) कर रहा है जिसका ठेका बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा दिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि इसी जांच के सिलसिले में ईओडब्ल्यू के अधिकारी सूरज चव्हाण के बयान दर्ज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: फ्लैट खरीदारों से ‘धोखाधड़ी’ करने के आरोप में दो बिल्डर गिरफ्तार

इस अनियमितता को लेकर पिछले महीने भी ईओडब्ल्यू ने चव्हाण से छह घंटे तक पूछताछ की थी।

‘‘लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’’ से संबंधित कथित विशाल कोविड केंद्र घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चव्हाण से जुड़े परिसरों सहित 15 स्थानों पर छापेमारी की थी।










संबंधित समाचार