Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अगले आदेश तक शिवलिंग का संरक्षण जारी रखा जाए

वाराणसी स्थित ज्ञानपावी मस्जिद मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पुराने फैसले को यथावत रखा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2022, 3:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: वाराणसी स्थित ज्ञानपावी मस्जिद मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट के फैसले को यथावत रखते हुए अगली सुनवाई तक शिवलिंग का संरक्षण जारी रखने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने पुरना फैसले को बरकरार रखा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक शिवलिंग को सुरक्षित रखा जाएगा और शिवलिंग को कोई छुएगा नहीं। 

दूसरी तरफ शृंगार गौरी और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने सुनवाई की अगली तारीख 5 दिसंबर को तय की है। इसी कारण, हाईकोर्ट की तरफ से सुनवाई को दिसंबर के पहले सप्ताह तक के लिए टाल दिया गया था।

No related posts found.