120 साल बाद कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, बेंगलुरु में कड़ी सुरक्षा

डीएन ब्यूरो

दशकों पुराने कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर बेंगलुरु में सुरक्षा कड़ी व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। पूरी खबर..

कावेरी नदी (फाइल फोटो)
कावेरी नदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दशकों पुराने कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर बेंगलुरु में सुरक्षा कड़ी व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। 

बता दें कि पिछले साल 20 सितंबर को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल की तरफ से दायर अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़ें | केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने सिद्धरमैया पर लगाया आरोप, जल परियोजनाओं को लेकर फैला रहे हैं अफवाह

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आने वाले कावेरी जल विवाद के फैसले को लेकर बैंगलुरू में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। सुत्रों के मुताबिक बैंगलुरू में 15000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा कर्नाटक में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। 

कावेरी जल विवाद पर फैसला सुनाने वाले बेंच में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अमिताव रॉय और जस्टिस ए एम खानविलकर शामिल हैं। यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसी साल कर्नाटक में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने का बचाव किया










संबंधित समाचार