केन्द्र सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सीबीआई डायरेक्टर बने रहेंगे आलोक वर्मा

सीबीआई विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने तय नियमों का पालन नहीं किया इसलिए आलोक वर्मा सीबीआई डायरेक्टर बने रहेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Updated : 8 January 2019, 10:58 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सीबीआई विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने तय नियमों का पालन नहीं किया इसलिए आलोक वर्मा सीबीआई डायरेक्टर बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या है सीबीआई का पूरा विवाद.. पढ़िये इस खबर में..

अदालत ने आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने का फैसला निरस्त कर दिया है। हालांकि वर्मा कोई नीतिगत फैसला नहीं ले पाएंगे। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का कार्यकाल जनवरी के अंत तक है।

यह भी पढ़ें: नागेश्वर राव बने सीबीआई के अंतरिम निदेशक

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आलोक वर्मा के वकील ने कहा कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा था। गौरतलब है कि जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक कुमार वर्मा और ब्यूरो के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच छिड़ी जंग सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने दोनों अधिकारियों को उनके अधिकारों से वंचित कर अवकाश पर भेजने का निर्णय किया था। दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे।

Published : 
  • 8 January 2019, 10:58 AM IST

Related News

No related posts found.