सुप्रीम कोर्ट पहुंचा फर्जी एनकाउंटर का मामला, यूपी सरकार को नोटिस जारी

क्या वाकई यूपी में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं? अब इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट करेगा.. फर्जी एनकाउंटर को लेकर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है.. देखना दिलचस्प होगा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय क्या आएगा? पूरी खबर..

Updated : 2 July 2018, 2:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पिछले सवा साल से हो रहे पुलिस मुठभेड़ों को लेकर समय-समय पर सवाल खड़े किये जाते रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने अब एक याचिका की सुनवाई करते हुए यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। 

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने गैर सरकारी संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी (पीयूसीएल) की जनहित याचिका पर यूपी सरकरा को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। 

 

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

 

पीयूसीएल के वकील संजय पारिख का कहना है कि हाल में यूपी में 500 एनकाउंटर्स हुए हैं जिनमें कुल 58 लोग मारे गये है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का क्या निर्णय आता है? 

Published : 
  • 2 July 2018, 2:01 PM IST

Related News

No related posts found.