Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में लॉ ग्रेजुएट के लिए सुनहरा मौका, इस दिन से शुरू हो रहे हैं आवेदन, देखें कितना मिलेगा वेतन

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट की नोकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 14 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइमामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट लॉ ग्रेजुएट जॉब
सुप्रीम कोर्ट लॉ ग्रेजुएट जॉब


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट की नोकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 14 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएशन के 90 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।  इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो रही है और फार्म भरने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 तक है। इन पदों पर चयन लिखित परिक्षा के आधार पर होगा। 

कैसे करें आवेदन?

अगर आप भी लॉ ग्रेजुएट हैं और सुप्रीम कोर्ट मे जॉब करना चाहते हैं, तो यह बहुत ही अच्छा मौका है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 14 जनवरी से अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ऑफीशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

कौन कर सकता है आवेदन?

यह भी पढ़ें | दिल्ली कार सवार की दबंगई, पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाकर घसीटा

उम्मीदवार की उम्र 2 फरवरी 2025 तक 20 से 32 साल के बीच होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए केंडिडेट के पास भारतीय बार काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल, कॉलेज, युनिवर्सिटी या संसथान से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। साथ ही बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में रजिस्टर्ड भी होना चाहिए। इसके साथ ही केंडिडेट में लेखन कोशल, कंप्यूटर की जानकारी के साथ-साथ रिसर्च एंड एनालिटिकल स्किल भी होना चाहिए, जिसमें डिफ्रेंट सर्च इंजन प्रोसेस जैसे ई-एससीआर, मनुपात्र, एससीसी ऑनलाइन, लेक्सिसनेक्सिस, वेस्टला आदि की नॉलेज होना चाहिए।

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

आवेदन करने के लिए 500 रूपय की रजिस्ट्रेशन फीस देना होगी, साथ ही बैंक शुल्क अगर लागू हो तो वो भी देना होगा। फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा। किसी दूसरे रूप में शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

कैसे होगी चयन प्रक्रिया?

सुप्रीम कोर्ट में इन पदों पर सेलेक्शन तीन चरणों में होगा। पहले और दूसरे चरण की परीक्षा एक ही दिन में देशभर के 23 शहरों में दो चरणों में किया जाएगा। तीसरे चरण में साक्षात्कार होगा। 

यह भी पढ़ें | Crime News: दिल्ली में रोड़रेज के बाद युवक की खौफनाक तरीके से हत्या

  • पहला भाग- बहुविकल्पीय आधारित प्रशन, उम्मीदवारों की कानून को समझने और लागू करने की क्षमता और कौशल को परखने के लिए।
  • दूसरा भाग- वयक्तिपरक लिखित परीक्षा, जिसमें लेखन और विश्लेषणात्मक प्रशन शामिल होंगे। 
  • तीसरा भाग- इंटरव्यू  

कितनी होगी सेलरी?

इन पदों पर चुने गए उम्मीदवार को 80 हजार रूपय तक की सैलरी मिलेगी। आपको बता दें कि यह जॉब शार्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 










संबंधित समाचार