

भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों के कॉलेजियम ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर को राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की अपनी सिफारिश दोहराई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों के कॉलेजियम ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर को राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की अपनी सिफारिश दोहराई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कॉलेजियम ने 10 अगस्त को भी न्यायमूर्ति भटनागर को राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया था।
इसके बाद न्यायमूर्ति भटनागर ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम को एक अभ्यावेदन देकर उन्हें दिल्ली में बनाए रखने का अनुरोध किया।
उच्चतम अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक अन्य प्रस्ताव में कॉलेजियम ने 10 अगस्त को हुई अपनी बैठक में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधीर सिंह के पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरण करने के उनके ज्ञापन पर भी विचार किया था
No related posts found.