सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के इन तीन हाई कोर्ट के लिए चार नामों की सिफारिश की, जानिये पूरा अपडेट

न्यायमूर्ति चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के कॉलेजियम ने अधिवक्ता शिवो शंकर मिश्रा और न्यायिक अधिकारी आनंद चन्द्र बेहेरा की ओडिशा उच्च न्यायालय में नियुक्ति की सिफारिश की है। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2023, 12:32 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय वाई. चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने ओडिशा, गुवाहाटी और केरल उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश पद के लिए दो न्यायिक अधिकारियों, एक अधिवक्ता और एक अतिरिक्त न्यायाधीश के नाम की सिफारिश बृहस्पतिवार को की।

न्यायमूर्ति चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के कॉलेजियम ने अधिवक्ता शिवो शंकर मिश्रा और न्यायिक अधिकारी आनंद चन्द्र बेहेरा की ओडिशा उच्च न्यायालय में नियुक्ति की सिफारिश की है।

उसने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर न्यायिक अधिकारी बुडी हाबुंग के नाम की और केरल उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी एस सुधा के नाम की भी सिफारिश की।

No related posts found.