Supreme Court: तीन राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों मिली पदोन्नती, उच्चतम न्यायालय में किया नियुक्त

डीएन ब्यूरो

तीन उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को पदोन्नत करते हुए बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में नियुक्त किया गया। उनके शपथ लेने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या पूर्ण यानी 34 हो जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तीन राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों मिली पदोन्नती
तीन राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों मिली पदोन्नती


नयी दिल्ली: तीन उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को पदोन्नत करते हुए बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में नियुक्त किया गया। उनके शपथ लेने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या पूर्ण यानी 34 हो जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीशचंद्र शर्मा, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने छह नवंबर को उनके नामों की सिफारिश की थी।

विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इन न्यायाधीशों की पदोन्नति की घोषणा की।










संबंधित समाचार