CBI: बर्खास्त आईटी अधिकारी की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बर्खास्त आयकर अधिकारी एस के श्रीवास्तव की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ बुधवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बर्खास्त आयकर अधिकारी एस के श्रीवास्तव की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ बुधवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
यह भी पढ़ें |
Karnataka: अयोग्य ठहराये गये 17 विधायकों की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार
CBI today approached the Supreme Court against the protection from arrest given to sacked Income-Tax officer, SK Srivastava, by the Odisha High Court. SC said it will consider the matter. pic.twitter.com/HDUGUx6qIS
यह भी पढ़ें | New Delhi: सुप्रीम कोर्ट से देवेन्द्र फड़णवीस को लगा एक और बड़ा झटका
— ANI (@ANI) September 11, 2019
सीबीआई ने उड़ीसा उच्च न्यायालय की ओर से श्रीवास्तव की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ अपील दायर की है। (वार्ता)