Gautam Buddh Nagar: फैक्ट्री में काम करने वाली युवती के साथ सुपरवाइजर करता अश्लील हरकतें, हुआ गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाली युवती के साथ वहां के सुपरवाइजर द्वारा कथित अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2023, 2:22 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाली युवती के साथ वहां के सुपरवाइजर द्वारा कथित अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कासना थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि संभल जिले की रहने वाली एक युवती थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करती है। उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि उसकी कंपनी के सुपरवाइजर सुनील उसे अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था, तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता था।

शुक्ला ने बताया कि शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने जब उसकी हरकत का विरोध किया तो उसने उसे नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

No related posts found.