डिंपल यादव से भी मिले सुपरस्टार रजनीकांत, जानिये क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

जाने-माने अभिनेता रजनीकांत ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं। सुपरस्टार रजनीकांत ने अखिलेश यादव को तमिलनाडु आने का आमंत्रण दिया।  पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डिंपल यादव, रजनीकांत और अखिलेश यादव
डिंपल यादव, रजनीकांत और अखिलेश यादव


लखनऊ: जाने-माने अभिनेता रजनीकांत ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं। रजनीकांत ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को तमिलनाडु आने का भी आमंत्रण दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में हुए विकासकार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे विशेषकर बहुत ही शानदार है। 

सपा प्रमुख अखिलेश से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में 72 वर्षीय रजनीकांत ने कहा, 'नौ साल पहले मैं मुंबई में एक समारोह में अखिलेश (यादव) से मिला था। तब से हमारी दोस्ती जारी है और हम फोन पर बात करते हैं।''

अभिनेता ने कहा, '' मैं पांच साल पहले यहां एक शूटिंग के लिए आया था। उस समय अखिलेश (यहां) नहीं थे और मैं उनसे नहीं मिल सका था। वह अभी यहां हैं और मैंने उनसे मुलाकात की।''

वहीं, यादव ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर सिने अभिनेता के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में वह रजनीकांत के साथ गले मिल रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा,“जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम नौ साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है…।”

सिनेमाघरों में 10 अगस्त को रिलीज़ हुई अपनी फिल्‍म 'जेलर' के प्रचार के सिलसिले में शुक्रवार को रजनीकांत लखनऊ पहुंचे। 

बता दें कि 74 वर्षीय रजनीकांत मूलतः महाराष्ट्र के हैं। उनके दादा-पिता कर्नाटक में जाकर बसे। रजनीकांत ने बाद में तमिल भाषा सीखी और आज वे साउथ की फिल्मों के सुपर स्टार हैं। हिन्दी सिनेमा प्रेमियों में भी उनकी बहुत लोकप्रियता है।










संबंधित समाचार