बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से किया नामांकन..भाई बॉबी भी रहे साथ
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पंजाब के गुरदास लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ भाई बॉबी देओल भी मौजूद रहे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी..
अमृतसर/ गुरदासपुर: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पंजाब के गुरदास लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ भाई बॉबी देओल भी मौजूद रहे। साथ ही नामांकन के वक्त केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, जितेंद्र सिंह समेत भाजपा के कई अन्य नेता भी रहे।
Punjab: Actor turned politician Sunny Deol files his nomination as the BJP candidate from the Gurdaspur parliamentary constituency. His brother and actor Bobby Deol also present. pic.twitter.com/aOnGloRjpy
यह भी पढ़ें | Punjab: मोहल्ले का लड़का पड़ोसी की मां-बहन पर रखता था बुरी नजर, विरोध करने पर कर हुआ ऐसा हाल..
— ANI (@ANI) April 29, 2019
नामांकन दाखिल करने के समय सनी देओल ने पगड़ी पहन रखी थी। सनी देओल ने अपने असली नाम ‘अजय सिंह देओल’ के नाम से नामांकन किया है। सनी देओल का मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़ से है।
Punjab: Actor and BJP candidate from Gurdaspur, Sunny Deol, offers prayers at the Golden Temple in Amritsar. He will file his nomination for #LokSabhaElections2019 today. pic.twitter.com/wBddufSMNv
यह भी पढ़ें | मुंबई के 73 किग्रा हेरोइन बरामदगी मामले में वांछित तीन ड्रग तस्कर गुरदासपुर से गिरफ्तार
— ANI (@ANI) April 29, 2019
पर्चा भरने से पहले सनी देओल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जाकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।