रणबीर स्टारर ‘रामायण’ में नजर आएंगे सनी देओल, जानिये ये बड़े अपडेट

अभिनेता सनी देओल द्वारा रामायण फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभाने की पहले चर्चा थी। लेकिन अब उन्होंने खुद इस पर प्रतिक्रिया देकर रोमांच बढ़ा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 December 2024, 3:50 PM IST
google-preferred

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। वो नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रामायण' का हिस्सा होंगे। बताया जा रहा है कि सनी देओल फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभा सकते हैं। 

दरअसल, सनी देओल द्वारा रामायण फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभाने की पहले चर्चा थी। लेकिन अब उन्होंने खुद इस पर प्रतिक्रिया देकर रोमांच बढ़ा दिया है। हालांकि देओल ने ये तो नहीं कहा कि वो भगवान हनुमान का ही किरदार निभाएंगे लेकिन ये जरूर कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं। 

एक अखबार से बातचीत के दौरान सनी देओल ने कहा कि रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है क्योंकि वे इसे अवतार और प्लेनेट ऑफ द एप्स फिल्मों की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सनी देओल ने कहा, 'आपको इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे, जो आपको ये विश्वास दिलाएंगे कि ये घटनाएं वाकई में घटित हुई हैं, बजाय इसके कि आपको लगे कि ये स्पेशल इफेक्ट्स हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि ये बहुत बढ़िया होने वाला है और मुझे यकीन है कि हर कोई इसे पसंद करेगा।'

भगवान राम का किरदार निभाएंगे रणबीर कपूर

बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, माता सीता के रोल में एक्ट्रेस साई पल्लवी और केजीएफ फेम यश, रावण के रोल में दिखेंगे। हाल ही में रणबीर कपूर ने बताया था कि उन्होंने रामायण के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है। 

कब रिलीज होगी फिल्म?

रामायण फिल्म की रिलीज डेट्स को अभी फाइनल नहीं किया गया है, हालांकि निर्माताओं ने ये ऐलान जरूर कर दिया है कि फिल्म का पहला पार्ट साल 2026 और दूसरा 2027 में दिवाली के त्योहार पर रिलीज होगा। 

Published : 
  • 10 December 2024, 3:50 PM IST

Advertisement
Advertisement