New Chairman and CEO of Railway Board: सुनीत शर्मा रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त, जानिये उनके बारे में

पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक रह चुके सुनीत शर्मा को गुरूवार को रेल बोर्ड का नया अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उनके बारे में।

Updated : 31 December 2020, 6:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकार ने भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर सेवा के 1981 बैच के अधिकारी सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

वर्तमान चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव का स्थान लेंगे। विनोद कुमार यादव का कार्यकाल 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया। उन्होंने पहले मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक, पुणे, मध्य रेलवे आदि के रूप में कार्य किया है।

बता दें कि सुनीत शर्मा 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस ऑफिसर हैं। उन्हें भारतीय रेलवे में उनका करीब 34 साल का अनुभव है। उन्होंने मंडल रेलवे, कारखाना और डीजल लोको शेड समेत विभिन्न स्तरों पर काम किया है।

Published : 
  • 31 December 2020, 6:51 PM IST

Related News

No related posts found.