Summer Holidays: इस राज्य की स्कूलों में 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां का ऐलान, जानिये कब खुलेंगे स्कूल

डीएन ब्यूरो

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर शिक्षा विभाग की तरफ से 15 से 31 मई तक राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राईवेट स्कूलों में आफलाइन मोड में कक्षाएं लगेंगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पंजाब के स्कूलों में 1 से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां (फाइल फोटो)
पंजाब के स्कूलों में 1 से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां (फाइल फोटो)


चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर शिक्षा विभाग की तरफ से 15 से 31 मई तक राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राईवेट स्कूलों में आफलाइन मोड में कक्षाएं लगेंगी। सरकार ने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियाँ एक से 30 जून तक करने का फ़ैसला किया है।

यह भी पढ़ें | Bhagwant Mann Oath Ceremony: भगवंत मान ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ, भगत सिंह के गांव में समारोह, केजरीवाल समेत कई नेता रहे शामिल

शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेअर ने शनिवार को यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो साल स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं न लगने से हुये पढ़ाई का नुकसान के कारण छात्रों और अभिभावकों की तरफ से बार-बार यह माँग की जा रही थी कि सरकार गर्मियों की छुट्टियाँ पहले की तरह ही करें और ऑनलाइन कक्षाओं से गुरेज़ करे। 

यह भी पढ़ें | पटियाला हिंसा को लेकर सरकार और विपक्ष में आरोप-प्रत्‍यारोप, सीएम मान बोले- घटना के लिये भाजपा और सिअद जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि अब 15 मई से 31 मई तक प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह सात बजे से 11 बजे और मिडिल/हाई /सीनियर सेकंडरी स्कूलों में सात बजे से 12.30 बजे तक रहेगा। (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार