सुल्तानपुर: ट्रेन में बैठने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 1 की मौत, दो घायल

डीएन ब्यूरो

जम्मू तवी से वाराणसी आ रही ट्रेन में यूपी के युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रेन में बैठने को लेकर मारपीट
ट्रेन में बैठने को लेकर मारपीट


सुल्तानपुर: जम्मू तवी से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में गुरुवार को सीट में बैठने को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया, जिसमें अमेठी के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। आरपीएफ ने हत्या के चारों आरोपियों को सुल्तानपुर में हिरासत में ले लिया है और जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला जम्मूतवी से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन का है। घटना अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का है। 

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के गौतमपुर गांव के रहने वाले दीपक, मिथुन, पवन, सुजीत नाम के युवक अंबाला स्टेशन से जेनरल बोगी में बैठे हुए थे। ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तो इसी बोगी में अमेठी जिले के रानीपुर गांव का रहने वाला तौहीद भी चढ़ गया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: घर में घुसकर महिला से बदसलूकी, मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल

चारों आरोपी सुल्तानपुर में गिरफ्तार

इसी दौरान सीट पर बैठने को लेकर तौहीद और पहले से बैठे दीपक, मिथुन, पवन और सुजीत में विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। लिहाजा अकेले तौहीद ने अपने घर अमेठी के जगदीशपुर में फोन कर अपने भाइयों को निहालगढ़ स्टेशन पर बुला लिया। 

जैसे ही ट्रेन निहालगढ़ स्टेशन पर रुकी वैसे ही तौहीद के घरवालों ट्रेन की बोगी में चढ़े जिसके बाद दोबारा इनमें विवाद शुरू हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि चाकूबाजी शुरू हो गई। 

इस दौरान तौहीद और उनके साथ दो भाई घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची निहालगढ़ आरपीएफ ने घायलों को ट्रेन से उतारा और जगदीशपुर सीएचसी ले गए।जहां डाक्टरों ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया जबकि तालिब नाम के युवक की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। जबकि एक भाई का वहीं सीएचसी पर इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें | Sultanpur Encounter: मंगेश यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आयी सामने, हुआ ये खुलाशा

वहीं घटना की सूचना तत्काल जगदीशपुर आरपीएफ ने सुल्तानपुर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को दी। 

बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के सुल्तानपुर पहुंचते ही आरपीएफ ने ट्रेन की बोगी को घेर लिया और चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। फिलहाल इन सबके खिलाफ जीआरपी और आरपीएफ पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।










संबंधित समाचार