Suicide in UP: मानसिक तनाव के चलते तीन लोगों ने आत्महत्या की

जिले में विभिन्न स्थानों पर चार लोगों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली जिनमें तीन मामलों में मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाये जाने की बात सामने आई है, वहीं एक अन्य मामले में कारणों का पता लगाया जा रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 May 2023, 4:43 PM IST
google-preferred

नोएडा: जिले में विभिन्न स्थानों पर चार लोगों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली जिनमें तीन मामलों में मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाये जाने की बात सामने आई है, वहीं एक अन्य मामले में कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के चिपयाना गांव के जंगल में मंगलवार शाम मोहित यादव (25) का शव एक पेड़ की डाल से फंदे से लटका हुआ मिला। वह गाजियाबाद के बम्हेटा गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके खुदकुशी करने की क्या वजह हो सकती है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के कैमूर चुहड़पुर गांव में रहने वाली पूनम ने बीती रात मानसिक तनाव के चलते किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उन्होंने कहा कि पूनम को अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना नॉलेज पार्क- तीन क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने वाली महिला श्रमिक लक्ष्मी (52 वर्ष) ने कल रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

शुक्ला ने कहा कि महिला के खुदकुशी करने की वजह मानसिक तनाव पता चली है। शुक्ला के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय हेमा ने भी बुधवार सुबह कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इन मामलों में आगे जांच कर रही है।भाषा सं.

Published : 
  • 10 May 2023, 4:43 PM IST

Advertisement
Advertisement