यूपी पुलिस पर उठे सवाल: नाबालिग से बलात्कार, लड़की ने खाया पुलिस अफसर के कार्यालय में जहर

दुष्कर्म के कथित मामले में कार्रवाई न होने से परेशान पीड़िता ने सोमवार को अपर महानिदेशक पुलिस (एडीजी), बरेली के कार्यालय में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2023, 2:02 PM IST
google-preferred

बरेली: दुष्कर्म के कथित मामले में कार्रवाई न होने से परेशान पीड़िता ने सोमवार को अपर महानिदेशक पुलिस (एडीजी), बरेली के कार्यालय में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी नें डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पीड़िता सोमवार को अपर महानिदेशक पुलिस कार्यालय आयी थी। उन्होंने बताया कि वह किसी प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई के लिए आयी थी, जहां उसने जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पीलीभीत में थाना सुनगढ़ी के गांव में रहने वाली 17 वर्षीय पीड़िता सोमवार को एडीजी कार्यालय में अपनी बहन के साथ शिकायत करने आई थी। पीड़िता की बहन का आरोप है कि करीब छह महीने पहले पड़ोसी युवक ने बरेली निवासी अपने एक साथी के साथ उसकी बहन से दुष्कर्म किया था। उसने बताया कि इस संबंध में मामला पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी में दर्ज कराया गया, मगर आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़िता की बहन के मुताबिक, इस पर सोमवार को वे लोग इसकी शिकायत लेकर एडीजी कार्यालय पहुंचे। उसने बताया कि इस दौरान एडीजी ऑफिस में तैनात एक इंस्पेक्टर ने उसका मामला फर्जी बताया। उसने बताया कि इससे आहत होकर पीड़िता ने एडीजी कार्यालय में जहरीला पदार्थ खा लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय एडीजी पी सी मीणा अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

Published :