Suicide in Kota: कोटा में IIT JEE की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र ने किया सुसाइड

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के कोटा में कोचिंग कर रही छात्रा ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में IIT-JEE प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र की सुसाइड का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिहार के मोतिहारी निवासी आयुष जायसवाल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दो साल से महावीर नगर इलाके के सम्राट चौक के पास एक पेइंग गेस्ट हाउस में रह रही थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि शनिवार रात तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने पेइंग गेस्ट हाउस के मालिक को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे का ताला तोड़कर छात्र को फंदे से लटका मिला। पुलिस ने उसे नीचे उतारा और न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महावीर नगर एसएचओ ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने शनिवार रात को आत्महत्या कर ली। अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उसके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस साल शिक्षा नगरी कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या का यह 11वां मामला है।

जानकारी के अनुसार जून के पहले सप्ताह में ही कोटा में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया था।

पुलिस ने बताया था कि बागीशा तिवारी नाम की छात्रा की उम्र 18 साल थी और वह मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली थी। कोटा में वह अपने मां और भाई के साथ रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले ही छात्रा का नीट का रिजल्ट आया था, इसके बाद से ही वह तनाव में चल रही थी। हालांकि छात्रा की सुसाइड का मुख्य कारण का पता नहीं चला था।










संबंधित समाचार