अचानक खुला किस्मत का ताला, गोताखोर को झील में मिली हैरान कर देने वाली चीज़

कोई नहीं जानता किस्मत का ताल कब खुल जाये। एक गोताखोर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि कोई भी उसकी कल्पना नहीं कर सकता। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 March 2024, 4:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: विश्व की दिग्गज कंपनी एप्पल के गेजेट्स  को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अमेरिकी गोताखोर डेरिक लैंगोस को इंडियाना की चेन-ओ-झील में एप्पल की सैंकड़ों वाँच मिली, और सैंकड़ों की तादाद में ही स्मार्टफोन, ज्वेलरी समेत कई सारी चीज़ें भी मिली हैं।

जानिये क्या है पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अमेरिकी राज्य इलिनोइस में पोर्ट बैरिंगटन गांव के रहने वाले डैरिक लैंगोस नामक गोताखोर इंडियाना के ‘चेन ओ’ झील में खोई हुई वस्तुओं को अपने मेटल डिटेक्टर के उपयोग से पुनर्प्राप्त करके अपना जीवन यापन करते हैं। इस दौरान उनको झील में एप्पल की सैंकड़ों वाँच मिली, और सैंकड़ों की तादाद में ही स्मार्टफोन, और ज्वेलरीयाँ समेत कई और सारी चीज़ें भी मिली हैं।

पहले से करते थे डेरिक लैंगोस ये काम
मीडियो रिपोर्टों के अनुसार डेरिक बियर डाइविंग रिकवरी सर्विस के संचालक हैं। डैरिक ने कहा कि उनको पहले भी नदियों, झीलों आदि में भी कई बार ऐसा सामान मिल चुका है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कई और स्मार्टवॉच, कैमरे, अंगूठियाँ आदि भी मिली है। 

डैरिक ने यह भी बताया कि उन्हें पानी में से कुछ भी मिलता है तो वह उसे जल्दी से बेचते नहीं हैं, बल्कि उनके मालिक का इंतजार करते हैं। 

डैरिक ने आगे ये भी कहा कि अन्य वस्तुएं जो उन्हें अक्सर पानी के अंदर मिलती हैं, उनमें स्मार्टफोन, अंगूठियां, गहने, नजर के चश्में और कैमरा आदि ये सब भी शामिल होता है।

Published : 
  • 7 March 2024, 4:34 PM IST

Related News

No related posts found.