Suchana Seth: बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ के मानसिक स्वास्थ्य की जांच, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

गोवा की एक अदालत ने अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ के पिता की उस याचिका को मंजूर कर लिया है जिसमें उन्होंने चिकित्सकों के एक बोर्ड द्वारा उनकी बेटी की मानसिक स्थिति की जांच कराने का अनुरोध किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 March 2024, 2:31 PM IST
google-preferred

पणजी: अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ के पिता की उस याचिका को गोवा की एक अदालत ने मंजूर कर लिया है, जिसमें उन्होंने चिकित्सकों के एक बोर्ड द्वारा उनकी बेटी की मानसिक स्थिति की जांच कराने का अनुरोध किया है।

एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) स्टार्ट-अप की सीईओ सेठ के पिता ने अदालत में याचिका दायर की थी। 

वकील ने बताया कि सोमवार को अदालत में याचिका मंजूर होने के बाद पुलिस को सेठ (39) को मानसिक स्थिति की नए सिरे से जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश करना होगा।

आदेश में कहा गया है कि उसे आगे की जांच के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कानून के तहत एक बोर्ड के पास भेजा जाएगा।’’

सेठ ने गोवा दौरे के दौरान कैंडोलिम के एक अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या करने की आरोपी है।

सेठ का अपने पति से तलाक को लेकर विवाद चल रहा है। उसे आठ जनवरी को एक बैग में अपने बेटे का शव रखकर एक टैक्सी से ले जाते वक्त कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले से गिरफ्तार किया गया था।

Published : 
  • 5 March 2024, 2:31 PM IST

Advertisement
Advertisement