सुबीर बख्शी ने फोनपे से दिया इस्तीफा,पॉकेट एफएम से जुड़े

डीएन ब्यूरो

फिनटेक कंपनी फोनपे के ‘टैलेंट हेड’ सुबीर बख्शी ने इस्तीफा दे दिया है। वह स्टार्टअप पॉकेट एफएम से जुड़ गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फिनटेक कंपनी फोनपे के ‘टैलेंट हेड’ सुबीर बख्शी ने इस्तीफा दे दिया है
फिनटेक कंपनी फोनपे के ‘टैलेंट हेड’ सुबीर बख्शी ने इस्तीफा दे दिया है


नयी दिल्ली:  फिनटेक कंपनी फोनपे के ‘टैलेंट हेड’ सुबीर बख्शी ने इस्तीफा दे दिया है। वह स्टार्टअप पॉकेट एफएम से जुड़ गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पॉकेट एफएम की ओर से जारी बयान के अनुसार, बख्शी पॉकेट एफएम के ‘पीपल एंड कल्चर’ शाखा के प्रमुख होंगे।

यह भी पढ़ें | इंदौर से क्षमा मांगता हूं, पर किसी नेता से माफी नहीं मांगूंगा: बयान पर विवाद बढ़ने के बाद ग्रोवर ने कहा

स्टार्टअप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहन नायक ने कहा कि सुबीर का व्यापक अनुभव कंपनी की नेतृत्व टीम के लिए मूल्यवान साबित होगा।

बख्शी फरवरी 2022 से वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे के ‘टैलेंट हेड’ थे।

यह भी पढ़ें | Ashneer Grover: दिल्ली हाई कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जानिये क्या है मामला

बख्शी ने कहा कि वह पॉकेट एफएम के साथ जुड़कर उत्साहित हैं जिसका वैश्विक स्तर पर विस्तार हो रहा है।

 










संबंधित समाचार