विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रहा दबदबा, जानें कैसे मनाईं खुशियां

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा कस्बे के स्कालर्स एकेडमी आनंदनगर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

छात्रा
छात्रा


फरेंदा (महराजगंज): क्षेत्र में स्थित स्कॉलर्स एकेडमी आनंद नगर के बच्चों ने एक बार फिर से बाजी मारी जिसमें 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

जिसमें विभर वर्मा 95.6 प्रतिशत  पाकर स्कूल टाप किया वहीं अनामिका पाल व अनुराग ने 95 प्रतिशत  पाकर दूसरा स्थान व अनुराग वरुण व आदित्य कुमार 94.8 प्रतिशत पाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें | फरेंदा, धानी में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती, युवाओं ने शौर्य और बलिदान को किया याद

वहीं अभिषेक जायसवाल 93.6प्रतिशत, शरद जायसवाल 93.2प्रतिशत, इकरा खान व अनुष्का 92.8प्रतिशत, विजय यादव 91प्रतिशत, देवेश त्रिपाठी 90.8प्रतिशत, सुम्बुल जामा व अफीफा खातून 90.6 प्रतिशत एवं सिद्धांत दुबे 90.4 प्रतिशत  पाकर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

कोल्हुई क्षेत्र में भी मारी बाज़ी
कोल्हुई  क्षेत्र में स्थित केनफाउंट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूद्रपुर शिवनाथ के बच्चों का सोमवार को सीबीएसई बोर्ड परिणाम घोषित हुआ, जिसमें मोहम्मद शोएब 94.4 प्रतिशत  के साथ विद्यालय टॉपर रहे।

सभी अध्यापकों के अथक प्रयास और शोएब के कठिन परिश्रम से आज उनके बेहतर परीक्षा परिणाम से सभी अध्यापक बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इसी क्रम में अफजल अली 88.2 प्रतिशत, दीक्षा प्रजापति 86 प्रतिशत, मोहसिन खान 84.4प्रतिशत, आंचल यादव 84.2प्रतिशत, संदीप रौनियार 83प्रतिशत, अंजली विश्वकर्मा 82.8 प्रतिशत एवं अरमान अहमद खान 80.2 प्रतिशत   के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने अच्छे प्राप्तांक कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

यह भी पढ़ें | फरेंदा-नौतनवा रेल खंड पर एक महिला की ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार रामाचंद्रन ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सबके लिए बहुत ही गर्व का पल है । 

इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रिया पी. एन, उपप्रधानाचार्य अमित कुमार दूबे, मनोज नायर, अजय पाठक, राकेश, अशोक, महिपाल सुरेश, एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने समस्त मेधावी छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।










संबंधित समाचार