मुंबई: रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, थम गई मुंबई की 'लाइफ लाइन'

डीएन ब्यूरो

रेलवे में स्थायी नौकरी की मांग को लेकर छात्रों ने मुंबई में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।

रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर  प्रदर्शन करते छात्र
रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते छात्र


मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। छात्रों की मांग है कि उन्हें रेलवे में स्थायी नौकरी दी जाये। 

मौके पर पहुंची पुलिस

 

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 20 फीसदी कोटा को हटा दिया जाए और सिर्फ उन्हीं लोगों की भर्ती हो जो टेस्ट पास करें।  बताया जा रहा है कि ये अप्रेंटिस स्टूडेंट सालों तक काम कर चुके हैं लेकिन इन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है।

छात्रों का प्रदर्शन जारी

 

छात्रों के प्रदर्शन के बाद सेंट्रल लाइन पर तकरीबन 30 ट्रेनें रद्द हो गई हैं। प्रदर्शनकारियों  की पटरी से हटाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की लेकिन छात्रों के न मानने पर पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज किया। जिसके जवाब में छात्रों ने ट्रेनों में पत्थर फेंका। खबरों के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की है।










संबंधित समाचार