Bangluru: एंटी सीएए रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली छात्रा को इस कारण मिली जमानत

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन में एक छात्रा ने कुछ ऐसा किया था, जिसे लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं गुरुवार को उसे जमानत दे दी गई है। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला..

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली छात्रा
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली छात्रा


नई दिल्लीः फरवरी के महीने में सीएए को खिलाफ विरोध प्रदर्शन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली छात्रा को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को उस छात्रा को जमानत दे दी गई है।

फरवरी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आयोजित एक रैली में 19 साल की अमूल्या लियोन ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। जिसके कारण उसे देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मजिस्ट्रेट अदालत ने राज्य द्वारा निर्धारित समय अवधि के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने में विफल रहने पर छात्रा को जमानत दे दी है।

असल में बंगलूरू में पुलिस को 20 मई चार्जशीट दाखिल करनी थी, लेकिन पुलिस ऐसा करने में असफल रही। बेंगलुरु पुलिस को स्टूडेंट एक्टिविस्ट अमूल्या की गिरफ्तारी के 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करनी थी। लेकिन पुलिस 20 मई तक चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई। इसके कारण मजिस्ट्रेट ने उसे 'डिफॉल्ट जमानत' दे दी है। 










संबंधित समाचार